पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी ज़िला के बेनीपट्टी मे मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के द्वारा मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 35 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के अंतिम दिन के कार्यक्रम हुआ समपन्न।
आयोजनकर्ता सह संस्थान के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन, जिला पार्षद खुशबू मिश्रा, प्रसिद्ध गायिका पुनम मिश्रा सहित अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।
इस मौके पर जिला पार्षद खुशबू मिश्रा ने कहा कि जिस तरह विद्यालय व महाविद्यालयों में अन्य विषयों की पढ़ाई अनिवार्य रूप से होती है, उसी प्रकार सभी विद्यालयों में मैथिली तथा मिथिलाक्षर का पढ़ाई निश्चित रूप से होना चाहिए।
वहीं अंतिम सत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार अरविंद, माधव, पुनम, जूली और राधे ने अपने प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को रात भर आनंदित करतें रहे।