पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी०बी०कॉलेज जयनगर इकाई के द्वारा छात्र संघ चुनाव के मद्देनज़र डी० बी० कॉलेज के प्रांगण में संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन कॉलेज इकाई अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में बैठक किया गया ।मधुबनी जिला कार्यकरणी सदस्य शशि सिंह ने कहा कि डी०बी० कॉलेज जयनगर में अपना उम्मीदवार खड़ा कर रहा है
डी०बी० कॉलेज के लगभग सारे उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है ।
जो निम्नलिखित है :-
अध्यक्ष- ऋषि कुमार
उपाध्यक्ष- किशोर कुमार
सचिव- राम कुमार
संयुक्त सचिव- दीलिप राउत
कोषाध्यक्ष- टीपू कुमार सिंह
परिसद सदस्य :-
1. अमन कुमार
2. भवनाथ कुमार( आदर्श)
इस छात्र संघ चुनाव में मिथिला स्टूडेंट यूनियन पूरी जोर सोर से चुनाव की तैयारी कर रही है । विजय प्राप्त करने का दाबा कर रही है । स्नातक की रिजल्ट नियमित करवाये है । पीजी का भी नियमित करवाये है। LNMU को बिहार का नंबर 01 बनाये है । अब LNMU को सेंट्रल यूनिवरसिटी बनाना है ।इस बार का मुख्य उद्देश्य डी० बी० कॉलेज को LNMU का नम्बर 01 कॉलेज बनाना है एक मात्र छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन LNMU के कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की जुर्रत की और विजय प्राप्त किया ।इस मौके पर उपस्थित परिषद सदस्य अमित कुमार, मधुबनी जिला कार्यकरणी सदस्य शशि कुमार, सुमित झा, ऋषव सिंह, अभिषेक ,प्रतीक ,कौशल,छात्र संघ सचिव चंदन कुमार, विवेक , अभिषेक, सुमन एवं कई एमएसयू सदस्य मौजूद रहे।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी०बी०कॉलेज जयनगर इकाई के द्वारा छात्र संघ चुनाव के मद्देनज़र डी० बी० कॉलेज के प्रांगण में संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन कॉलेज इकाई अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में बैठक किया गया ।मधुबनी जिला कार्यकरणी सदस्य शशि सिंह ने कहा कि डी०बी० कॉलेज जयनगर में अपना उम्मीदवार खड़ा कर रहा है
डी०बी० कॉलेज के लगभग सारे उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है ।
जो निम्नलिखित है :-
अध्यक्ष- ऋषि कुमार
उपाध्यक्ष- किशोर कुमार
सचिव- राम कुमार
संयुक्त सचिव- दीलिप राउत
कोषाध्यक्ष- टीपू कुमार सिंह
परिसद सदस्य :-
1. अमन कुमार
2. भवनाथ कुमार( आदर्श)
इस छात्र संघ चुनाव में मिथिला स्टूडेंट यूनियन पूरी जोर सोर से चुनाव की तैयारी कर रही है । विजय प्राप्त करने का दाबा कर रही है । स्नातक की रिजल्ट नियमित करवाये है । पीजी का भी नियमित करवाये है। LNMU को बिहार का नंबर 01 बनाये है । अब LNMU को सेंट्रल यूनिवरसिटी बनाना है ।इस बार का मुख्य उद्देश्य डी० बी० कॉलेज को LNMU का नम्बर 01 कॉलेज बनाना है एक मात्र छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन LNMU के कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की जुर्रत की और विजय प्राप्त किया ।इस मौके पर उपस्थित परिषद सदस्य अमित कुमार, मधुबनी जिला कार्यकरणी सदस्य शशि कुमार, सुमित झा, ऋषव सिंह, अभिषेक ,प्रतीक ,कौशल,छात्र संघ सचिव चंदन कुमार, विवेक , अभिषेक, सुमन एवं कई एमएसयू सदस्य मौजूद रहे।