पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी/ जयनगर :- झुग्गी-झोपड़ी यूनियन जयनगर के द्वारा रेल प्रशासन के द्वारा मानवाधिकार हनन कर विना वैकल्पिक व्यवस्था के ही झोपड़ी उजाड़ने की नोटिस जारी करने के खिलाफ 26 नवम्बर2019 " मानव श्रृंखला" आंदोलन आयोजित किया गया ।झुग्गी झोपड़ी को बचाने के लिए आंदोलन को और तेज करने हेतु रेल प्रसाशन के मानवाधिकार हनन नीतियों के खिलाफ अधिकार बचाओ मार्च निकाला जाएगा। भूषण सिंह।
जायनगर 26 नवम्बर ,रेलवे के जमीन पर जयनगर में सैकड़ों भूमिहीनों , गरीबों व बेरोजगारों लोग छोटा - छोटा दुकान व झोपड़ी बना कर अपना जीवकोपार्जज कर रहे है । सरकार अपने घोषणा से पीछे है तो दूसरी ओर रेलवे प्रसाशन के द्वारा विना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तुगलकी फरमान जारी कर झुग्गी - झोपड़ी को उजाड़ने का नोटीस जारी किया गया है । जो गरीबों पर दमनकारी नीति व लोकतंत्र पर हमला एवं जन विरोधी व मानवाधिकार हनन जैसी फरमान करार देते हुए यूनियन निन्दा करती है ।
झुग्गी - झोपड़ी यूनियन जयनगर से जुड़े सैकड़ों फुटपाथ पर जीवकोपार्जन कर रहें झुग्गी - झोपड़ी वालों व आंदोलन के समर्थन में भाकपा ( माले ) के समर्थकों अपने निम्नलिखित माँगे को लेकर 26 नबम्बर 2019 समय 01 से 2 बजे PM तक पटना गद्दी चौक से स्टेशन चौक तक मानव श्रृंखला निकाला गया। जसमे सैकड़ों संख्या मे महिलाएं व अन्य झुग्गी झोपड़ी वालों ने भाग लिए। स्टेशन परिसर में सभा आयोजित किया गया सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे कि गरीबों के अधिकार का हनन किया गया तो आंदोलन को और तेज करने हेतु अधिकार बचाओ मार्च किया जाएगा। सभा को श्रवण पासवान, नारायण साह, मो0 गफार, मनोज कुमार, मालती देवी, सावित्री देवी, जहाना खातून , किरण देवी, मो0 मुस्तुफा, मो0 तस्लीम ,कासिन्दर यादव, विजय राय, गुड़िया देवी ने संबोधित किए। जयनगर रेलवे के भूमि पर गुजर - बसर कर रहें झुग्गी - झोपड़ी वालों को विना बैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगावें ।
रेलवे के खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे झुग्गी - झोपड़ियों बातों को दुकान आवंटन किया जाय ।
फिल्हाल रेलवे भूमि पर जीवकोपार्जन कर रहें झुग्गी - झोपड़ी वालों को भेंण्डर का लाइसेन्स निर्गत किया जाय ।
झुग्गी - झोपड़ीवालों को जयनगर रेल प्रसाशन के द्वारा किये जा रहें दमनात्मक कारर्वाई पर रोक लगावें ।
रेलवे में निगमीकरण - निजीकरण बंद हो और एन•पी•एस समाप्त हो तथा पूरानी पेंशन लागू करें ।
गुमती न0 39Cशहीद चौक व40 पटना गदी चौक पर ओभर ब्रिज का निर्माण तथा 39C के बगल में बन रहें फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को अविलंब पूरा करें । और मुमतीन0 38 व 39C के वीव जर्जर यूटर्न सड़क का निर्माण करें ।