पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर में आज सुबह कलश शोभायात्रा निकल कर साईं नगर स्थित श्री साई मंदिर एवं शनि मंदिर में हुई सत्य श्री साईं बाबा की प्राण-प्रतिष्ठा।यह शोभायात्रा साईं नगर स्थित साईं मंदिर से शुरू होकर भेलवा टोल-महादेव मंदिर चौक-मैन रोड-स्टेशन रोड-बस स्टैंड रोड-शहीद चौक-शिवम सिनेमा चौक-कमला रोड-मैन रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची। पूरे नगर भ्रमण के दौरान पालकी के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे-बच्चीयों ने झंडा उठाते हुए साईं की भजन गाते हुए पूरे भक्ति से भ्रमण किये। इस दौरान कई भक्त पालकी को अदल-बदल कर कंधे पर घूमे।
साईं मंदिर कमिटी पूरी तरीके से नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी।यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। इन पांच दिनों में भजन, कथा एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगें।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
मधुबनी जिले के जयनगर में आज सुबह कलश शोभायात्रा निकल कर साईं नगर स्थित श्री साई मंदिर एवं शनि मंदिर में हुई सत्य श्री साईं बाबा की प्राण-प्रतिष्ठा।यह शोभायात्रा साईं नगर स्थित साईं मंदिर से शुरू होकर भेलवा टोल-महादेव मंदिर चौक-मैन रोड-स्टेशन रोड-बस स्टैंड रोड-शहीद चौक-शिवम सिनेमा चौक-कमला रोड-मैन रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची। पूरे नगर भ्रमण के दौरान पालकी के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे-बच्चीयों ने झंडा उठाते हुए साईं की भजन गाते हुए पूरे भक्ति से भ्रमण किये। इस दौरान कई भक्त पालकी को अदल-बदल कर कंधे पर घूमे।
साईं मंदिर कमिटी पूरी तरीके से नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी।यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। इन पांच दिनों में भजन, कथा एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगें।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।