पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिला के जयनगर शहर में भारत- नेपाल के सिमा पर स्थित इनरवा मे कार्तिक पूर्णिमा को लेकर माँ कमला का पूजा का आयोजन किया गया।इस पूजा का आयोजन माँ कमलापुजा समिति इनरवा के द्वारा किया गया।यहाँ पर पूजा 50 बर्षो से माँ कमला का पूजा तथा मेला आयोजन होते चला आ रहा है।इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्य रूपेश कुमार ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ कमला का पूजा का आयोजन किया गया है तथा यहाँ श्रद्धालुओं भारत-नेपाल देशों से कमला के तट पर स्नान कर पूजा करने के लिए आते है।मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु नृत्य की व्यवस्था है।यहाँ कमिटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दवा की व्यवस्था की गई है।
मधुबनी जिला के जयनगर शहर में भारत- नेपाल के सिमा पर स्थित इनरवा मे कार्तिक पूर्णिमा को लेकर माँ कमला का पूजा का आयोजन किया गया।इस पूजा का आयोजन माँ कमलापुजा समिति इनरवा के द्वारा किया गया।यहाँ पर पूजा 50 बर्षो से माँ कमला का पूजा तथा मेला आयोजन होते चला आ रहा है।इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्य रूपेश कुमार ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ कमला का पूजा का आयोजन किया गया है तथा यहाँ श्रद्धालुओं भारत-नेपाल देशों से कमला के तट पर स्नान कर पूजा करने के लिए आते है।मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु नृत्य की व्यवस्था है।यहाँ कमिटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दवा की व्यवस्था की गई है।