पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी के पतौना थाना क्षेत्र के सिबौल में ड्यूटी को लेकर लाईन से आये एक जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली हैं।
सिपाही की पहचान अरवल जिला के कुर्थी थाना के रतनबीघा गांव निवासी सूबेदार यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई हैं। मृतक 2013 बैच का सिपाही था। मधुबनी में उसकी प्रथम पोस्टिंग थी। उसे पतौना के सिवौल में महाबीरी झंडा और जुलुस ए मोहम्मदी में ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन से भेजा गया था। उसने अपने साथी सिपाही आमोद कुमार झा के रखी राइफल से सर में गोली मार कर आत्महत्या की है। मृतक सिपाही के साथ चार राइफल पार्टी और चार लाठी पार्टी भी सिवौल के विद्यालय के कमरे में ठहरे थे। घटना की सूचना पर एसपी सत्यप्रकाश, एसडीएम मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार सहित अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंच जांच में जुट गये है।
सिपाही ने गोली क्यों मारी, यह एक बड़ा सवाल है। पर इसकी खुलासा अबतक नही हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
मधुबनी के पतौना थाना क्षेत्र के सिबौल में ड्यूटी को लेकर लाईन से आये एक जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली हैं।
सिपाही की पहचान अरवल जिला के कुर्थी थाना के रतनबीघा गांव निवासी सूबेदार यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव के रूप में हुई हैं। मृतक 2013 बैच का सिपाही था। मधुबनी में उसकी प्रथम पोस्टिंग थी। उसे पतौना के सिवौल में महाबीरी झंडा और जुलुस ए मोहम्मदी में ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन से भेजा गया था। उसने अपने साथी सिपाही आमोद कुमार झा के रखी राइफल से सर में गोली मार कर आत्महत्या की है। मृतक सिपाही के साथ चार राइफल पार्टी और चार लाठी पार्टी भी सिवौल के विद्यालय के कमरे में ठहरे थे। घटना की सूचना पर एसपी सत्यप्रकाश, एसडीएम मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार सहित अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंच जांच में जुट गये है।
सिपाही ने गोली क्यों मारी, यह एक बड़ा सवाल है। पर इसकी खुलासा अबतक नही हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।