अपराध के खबरें

ताजपुर प्रखंडवासियों के हितों के लिए माले ने मुख्यमंत्री को सौपा स्मार-पत्र


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 नवंबर 2019 ) । समस्त्तीपुर जिले के ताजपुर में रेलवे लाइन को मंजूरी दिलाने, बंद पड़े नून नदी परियोजना को किसानों के हित में चालू करने, पूर्व घोषणानुसार ताजपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने, पुनः अनुमंडल और विधानसभा का दर्जा देने, मोतीपुर सब्जीमंडी में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराकर बाजार समिति जोड़ने, कृषि आधारित उद्योग- धंधे खोलने, बालिका विद्यालय एवं महिला कालेज खोलने इत्यादि मांगों से संबंधित 11 सूत्री मांग-पत्र बुधवार को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सरायरंजन के नरधोधी में श्रीराम- जानकी मेडिकल कालज के शिलान्यास कार्यक्रम में आगमन पर मुख्यमंत्री को सौंपकर निम्न मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।
   भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस इलाके में बेहतर उपजाऊ भूमि है। श्रम शक्ति और प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन इसे संस्थानों, उद्योग- धंधे के आभाव में निखारा नहीं जा सकता है। इसे और गति देने के बजाये पीछे धकेला गया है। यहां पहले अनुमंडल हुआ करता था, उसे अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया। विधानसभा हुआ करता था, उसे समाप्त कर दिया गया। कई बार घोषणा के बावजूद नगर पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया। कर्पूरीग्राम- ताजपुर-महुआ- भगवानपुर रेल लाइन योजना को मंजूरी आज तक नहीं दिया गया। इससे ताजपुर आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया। वक्त आ गया है। जनता अपने हक- अधिकार के लिए जग रही है। मुख्यमंत्री इन मांगों को पूरा कर ताजपुर को गति दें अन्यथा बड़े दायरे की जनांदोलन की शुरूआत की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live