राजेश कुमार वर्मा संग रंजीत कुमार
उजियारपुर/ समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के विरनामा तुला पंचायत स्थित पैक्स गोदाम के समीप ०७ नवम्बर १९ गुरूवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी)की लोकल कमिटी उजियारपुर के तत्वावधान में कामरेड उपेन्द्र राय की अध्यक्ष्ता में अक्टूबर क्रांति दिवस के अवसर पर धारा 370,35A एवं जम्मू कश्मीर के विभाजन पर केंद्र सरकार के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और उसके शासन तंत्र द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ एवं उसे रोकने हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक एवं वर्तमान में राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामाश्रय सिंह ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज सरकार ने देश की जनता को गुमराह करते हुए धारा 370, 35 को समाप्त करने का काम किया है वह संवैधानिक नहीं है।सरकार के द्वारा वहां की जनता पर हमले तेज किए जा रहे हैं ।इसे रोकने के लिए जनता को गोलबंद होने की जरूरत है।एक जन आंदोलन खड़ा करने की आश्यकता है ।उन्होंने विस्तार से जम्मू कश्मीर की स्थापना और आजाद भारत में उसके विलय पर प्रकाश डाला।सेमिनार को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने रूसी क्रांति और कश्मीर के मौजूदा हालात पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि मजबूती से सरकार की तमाम गलत नीतियों के खिलाफ गोलबंद होने की जरूरत है। सेमिनार को पार्टी के जिला मंत्री रामाश्रय सिंह उजियारपुर लोकल कमिटी के सचिव सुरेन्द्र प्र सिन्हा ने भी संबोधित किया ।मौके पर जिला कमिटी सदस्य अवधेश मिश्र, दिनेश पासवान, लोकल कमिटी सदस्य रमाकांत यादव ,राम बिलास साहनी ,श्याम कुमार सिंह ,राम प्रवेश चौरसिया, शंकर प्र यादव व उजियारपुर के समस्त पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।