राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 9 नवंबर 2019 ) । इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन सौपकर पूसा के बिरौली घाट समेत ज़िला के तमाम घाटों/जगहों का पूर्णिमा स्नान के अवसर पर लगने वाले मेला,सामो- चकेवा भसाव आदि को लेकर साफ- सफाई करने, तालाब/नदी /पोखरा में खतरा के निशान का सीमांकन करने, आपदा के स्थिति में गोताखोर, डॉक्टरों की टीम सहित अन्य सभी प्रकार की व्यवस्था करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपाकर उन्होंने इन मांगों को जनहित में पूरा करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, सिविल सर्जन, संबंधित बीडीओ, सीओ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आदि को देकर इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।