अपराध के खबरें

मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास को तत्काल स्थगित करने की अपील मुख्यमंत्री से समस्तीपुर के नगर राजद विधायक ने किया



 काला दिवस के रूप में समस्तीपुर की जनता 6 नवम्बर को गांधी स्मारक पर सत्याग्रह आन्दोलन करने का लिया निर्णय ..

राजेश कुमार वर्मा

समसतीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को लोकतंत्र के हत्यारा बताया है । मुख्यमंत्री अपने जीवन एक-दो वार चुनाव जीते है.,जबकि कभी चुनाव नही जीते । न्याय के साथ विकास का नारा देने वाला मुख्यमंत्री ने  यह साबित कर दिया कि न्याय के साथ विकास नही बल्कि अन्याय के साथ विनाश  सही में सच साबित हुआ । लोकतंत्र में कानून जनता के हित में बनते है, न कि खास लोगों के लिए । मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ विकास के नारे के अंतर्गत समस्तीपुर  जिला मुख्यालय मेंं मेडिकल कालेज एंड अस्पताल  की घोषणा  की, और डाक्टरों की  नियुक्ति सहित सभी  व्यवसथा कर दिया । आज कल मेंं 6 ऩवम्वर को मुख्यमंत्री  सरायरंजन के नरधोधी मे एक खास विशेष के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से, यह कार्यक्रम है ।आज जय पकाश नारायण, डा० राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर  होते तो निश्चित ही उनका हाट अटैक हो जाता । समसतीपुर  जिले के दस विधान सभा में से एक को खुश करने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद् के नियमोंं को ताक पर रखकर शिलान्यास किए जाने के विरोध में नौ विधायक, एक राज्य सभा सदस्य भी है. कयोंकि लोकतंत्र मेंं नियम आम आदमी के लिए बनते है, न  कि खास लोगों के लिए दवे जुवान से बोलते है । लेकिन सता का डर सता रहा है।
आज समस्तीपुर के अथिति गृह मेंं समसतीपुर के विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन नै संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कहा कि मुख्यमंत्री लोकतंत्र की गला घोंट कर 6 नवम्वर को नरधोधी मे मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के शिलान्यास करने आ रहे है । इसका विरोध गांधी के बताये रास्ते सत्याग्रह गांधी स्मारक स्टेशन चौक पर 6 नवम्बर को 10बजे शुरू कर किया जाएगा । संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री,उच्च न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशोंं को पत्र भेज कर तत्काल शिलान्यास पर रोक लगाने की मांग की है ।  विधायक शाहीन ने मुख्यमंत्री को भेजे लेटर मे तत्काल शिलान्यास नहींं करने का अनुरोध करते हुए कहा है की पुन:विचार कर समस्तीपुर  जिला के जनता को न्याय देने की अपील की है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live