राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।नीतीश राज में अपराधियों का मनोबल बढ़ा । बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों सहित समस्त्तीपुर जिले में भी अपराधियों के फन फिर से उठने लगे हैं । जहां उसके लिए न तो कोई समय की पाबंदी है और न ही जगह की । दिन दहाड़े सरेआम घटना को अंजाम देने के बाद निकल जाते हैं । नीतीश बाबू के सुशासन राज के पुलिस की सारी व्यवस्था इन शातिर अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है । अपराधी इतने बेखौफ नजर आने लगे हैं कि एक घटना सुलझती नहीं है कि दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए एक नयी मुश्किलें पैदा कर देते हैं । जब तक पुलिस घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर उसमें आरोपित किये गये लोगों को पकड़ने की जद्दोजहद करते रहते हैं तब तक मौत के घाट उतारने वाले मुख्य शूटर न जाने किस बिल में जा छुपते हैं जहां से उन्हें बाहर निकालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही हैं । पिछले 72 घंटे के दौरान जिले में चार चार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने अपनी मंशा का इजहार सा कर दिया है । मालूम है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी की पहचान लदौरा निवासी स्व.रामप्रसाद साह के पुत्र भूतपूर्व सैनिक 65 वर्षीय बीरबल साह और उनके पुत्र 45 वर्षीय राजीव कुमार के रुप में हुई है। दोनों पिता-पुत्र को दाएं हाथ में गोली लगी है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को दोपहर अपराधियों ने पुलिस और कानून को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ गोली चलाई । उक्त घटना में एक न्यायालय कर्मी ही घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक मुकदमें में पेशी के लिए न्यायालय लाए गए बाहुबली अशोक यादव ( बिथान) को निशाना बनाकर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। जिसमें अशोक यादव बाल बाल बच गए । वहीं गोली चलाकर भाग रहें, अपराधियों के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पीछा किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाग रहें अपराधियों के साथी जिला परिषद् के सामने ब्लू रंग के स्पेलेण्डर लगाए हुऐ खड़ा था कि पीछे से आकर बदमाश बैठे इसी दर्मियान बदमाशों का पीछा कर रहें सुरक्षा कर्मी द्वारा बदमाशों पर गोली चलाया गया । सुरक्षाकर्मी के द्वारा चलाए गए गोली न्यायालय के कर्मी एसीजीएम के चतुर्थवर्गीय कर्मी प्रभु प्रकाश टोप्पो जो वहीं पे सब्जी अपने हाकिम के लिए खरीद कर रहे थे कि गोली बदमाशों को नहीं लगी वह श्री टोप्पो को लग गया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है। बताया जाता हैं की घायल टोप्पो के सब्जी का झोला मौके पर घंटों तक पड़ा रहा । दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन का कहना है की पीछा करने के दर्मियान अपराधियों द्वारा चलाऐ गए गोली लगने से न्यायालय कर्मी घायल हुऐ है । जो प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली को संदेह के कटघड़े में खड़ा कर दिया है । अब मामला क्या है ऐ तो निष्पक्ष जांच करने के बाद ही पता चल पाऐगा ।