अपराध के खबरें

गांधी स्मारक परिसर में नीतीश कुमार की वर्षी मनाया राजद कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह आन्दोलन के दर्मियान


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 नवम्बर 19 ) । समस्तीपुर शहर के स्टेशन चौक स्थित गाँधी स्मारक परिसर में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक अपने सहयोगियों व शहरवासियों के साथ "सत्याग्रह " किया l 
इस दर्मियान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की वर्षी मनाते हुऐ अपना सर का मुंडन संस्कार कराया । उक्त
"सत्याग्रह " की अध्यक्षता समाजसेवी रामकुमार यादव , संचालन राकेश कुमार ठाकुर , विषय प्रवेश रामजपित महतो तथा धन्यवाद् ज्ञापन मोo अरमान सदरी ने किया l
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्थानीय विधायक तथा वहां मौजूद समाजसेवियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा तथा पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया l
"सत्याग्रह" को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल शाहीन ने कहा कि वो गाँधी जी के सत्य , अहिंसा व सद्भाव की विचारधारा से बेहद प्रभावित है l इसलिए बेहद विन्रमता पूर्वक बिहार के माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह व निवेदन करता हूँ कि वो अपने निर्णय पर पुनः विचार करे तथा नरघोघी में मेडिकल कॉलेज के "शिलान्यास " के कार्यक्रम को स्थगित करे l उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में प्रारस्तावित मेडिकल /ईo कॉलेज को जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में ही खोलना चाहिए l उन्होंने कहा कि जितवारपुर का हाउसिंग बोर्ड का मैदान MCI के मानक के अनुरूप है , लेकिन नियमों को ताक पर रख कर मेडिकल कॉलेज को जिला मुख्यालय से लगभग 30 Km दूर नरघोघी मे लें जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण , निराशाजनक व अन्यायपूर्ण पहलू है l यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के न्याय के साथ विकास के दावे के बिल्कुल विपरीत है l यह सत्ता का दुरूपयोग व सरकार के तानाशाही रवैये का परिचायक है l यह न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत के विरुद्ध है l
विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को वो आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा में पुनः उठाएंगे तथा मुख्यमंत्री से मिलकर न्यायोचित पहल का भी आग्रह करेंगे l उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोकसभा व राज्यसभा सांसद की चुप्पी बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l
नरघोघी में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पर नाराजगी जताते हुए जितवारपुर चौथ पंचायत के निवासी रामकुमार यादव सहित अन्य 05 लोगो ने बाल मुंडन करा कर विरोध दर्ज किया l
मौके पर रेल ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, रामप्रीत दास, जगदीश राय, राकेश कुमार ठाकुर , राजू यादव , उप प्रमुख राजेश कुमार , मोo अरमान सदरी , विधायक प्रतिनिधि रिज्जू इस्लाम उर्फ टी.टी बाबू , पप्पू यादव , रामकुमार यादव , मोo युसूफ, उमेश प्रसाद यादव , प्रमोद पंडित , मोo सना उर्फ चीना, रामजपित महतो , जयंत कुमार , हरिश्चंद्र राय, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , सरपंच संजय राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, देवन राय, राजेंद्र राय, जयलाल राय, मन्नू पासवान , सुनील कुमार शोले , राकेश यादव , अकरम जमाल खान , मोo शौकत , फैसल आलम मन्नू , रविंद्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , हाकिम साहब , मंजय पासवान , रितेश कुमार "पिंकू ", प्रमोद कुमार पप्पू , विमल पासवान , आसिफ इकबाल , बिट्टू रजक , सुरेश राय, उमेश राय, सूरज राय, सोनू राम, अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू, सतीश यादव , ब्रजेश राय, नंदन यादव आदि मौजूद थे l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live