अपराध के खबरें

वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा द्वारा विधानमंडल सत्र के दरम्यान १८ नवम्बर को पटना में विभिन्न मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन के साथ ही विधानसभा का घेराव करने का बैठक में लिया निर्णय


राजेश कुमार वर्मा

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष मंडल के बैठक में, सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि, विधानमंडल के सत्र को देखते हुए, आगामी 18 नवम्बर को अनुदान के बदले वेतनमान, के सवाल पर मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा । जिसमें सभी संचालन समिति के साथी, प्रदेश के सभी घटक के सम्मानित पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष/जिला सचिव, पदाधिकारी, महाविद्यालय/विद्यालय के सम्मानित प्राचर्यगण, इकाई के अध्यक्ष/सचिव, शिक्षक/कर्मचारीगण, अपने अपने महाविद्यालय/विद्यालय में अवकाश कर प्रर्दशन/घेराव कार्यक्रम में वैनर सहित भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
अध्यक्ष मंडल सदस्य रामविनेश्वर सिंह जयनारायण सिंह मधु गणेश प्रसाद सिंह शम्भू कुमार सिंह। उपरोक्त जानकारी सम्मानित प्रो० प्रेम , सचिव सह प्रवक्ता, बिहार इंटरमिडियेट शिक्षक एंव शिक्षेकत्तर कर्मचारी महासंघ, पटना के द्वारा दूरभाष के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live