राजेश कुमार वर्मा संग भोला सहनी
नालंदा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार के नालंदा में फतुहां-इस्लामपुर रेल खंड पर स्थित रामभवन हॉल्ट के समीप कोसियावां मानव रहित फाटक पर सोमवार को करीब पौने नौ बजे सुबह में इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन एवं गैस सिलेंडर लदे पिकअप भान के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप भान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप पर लदे गैस सिलेंडर जमीन पर गिरकर बिखर गया । घटना की आशंका होते देख पिकअप भान का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । घटना के बाद ट्रेन करीब आधा घंटे तक रुकी रह गयी । सिलेंडर नहीं फटने के कारण भयानक हादसा टल गया नहीं तो भयंकर रूप से रेल हादसा हो सकता था । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा