अपराध के खबरें

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज युनियन के द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे को निगमीकरण/निजीकरण व एनपीएस के विरोध में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के द्वारा सदर अस्पताल चौक समस्तीपुर के निकट एक हॉल में कन्वेंशन का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित रेल कर्मचारियों द्वारा सरकार के द्वारा रेलवे को खंड खंड में प्राइवेट ठेका प्रथा लागू करने की नीति का पुरजोर विरोध किया गया । उक्त सभा की अध्यक्षता इ सी आर यू के संयुक्त सचिव कॉमरेड संजीव मिश्रा के द्वारा किया गया । वहीं मुख्य अतिथि ए आई सी सी टी यू के नेता जितेंद्र कुमार एवं मुख्य वक्ता कॉमरेड अशोक राउत के साथ ही ईसीआरईयू के सरंक्षक के द्वारा सभा का शुभारंभ किया गया। उक्त सभा में कॉमरेड एस० पी० साहू जोनल सचिव ने केन्द्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए आगे से किसी भी परिस्थितियों में सरकार से मुकाबला करने की नसीहत ईसीआरईयू के कार्यकर्ताओं को दिया । वहीं कॉमरेड ए० एन० पटेल ने ईसीआरईयू के अध्यक्ष के तौर पर सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से लगातार संघर्षरत रहने के साथ ही ट्रांसफर, पोस्टिंग से डर कर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना है। जिसके लिए यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं को डरने की आवश्यकता नहीं है । वहीं समस्त्तीपुर मंडल के मंडल सचिव के संबोधित करते हुए समस्त्तीपुर मंडल में ईसीआर ईयू के द्वारा किऐ गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यो को बताया साथ ही कहा कि निजीकरण की लड़ाई केवल ईसीआर ईयू ही लड़ रही हैं और आगे भी लड़ती रहेगी ।
 उक्त कन्वेंशन सभा के अध्यक्ष संजीव मिश्रा के द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ ही फेडरेशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एआईआरएफ एंव एनएफआईआर के नेता निजीकरण एनपीएस की विभिन्न कमिटियों में सदस्य बनकर लाभ और सुविधा उठा रहे है ।जबकि ईसीआरईयू लगातार संघर्ष कर रही हैं । वहीं संरक्षक बी० आर० सिंह के द्वारा निजीकरण के विरूद्ध देश भर में जन जागरण जागरूकता चलाने की आवश्यकता जताते हुए इस पर बल दिया । वहीं धनबाद के डिवीजनल सेक्रेटरी एस० पी० सिंह के द्वारा एनपीएस एंव ओपीएस में अंतर को बताया गया । कन्वेंशन सभा को एआईसीसीटीयू के अजय कुमार पाण्डेय, जीवछ पासवान, मो० तारे, ओमप्रकाश राज, उमेश राय, अशोक कु० यादव, सुरेन्द्र सिंह, सरफराज आलम, रामचन्द्र पासवान, जितेन्द्र कुमार, उपेन्द्र राय, ईसीआरईयू के प्रेम कु० ठाकुर, चन्दन यादव इत्यादि ने भी संवोधित किया । वहीं मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए देश में बड़े आन्दोलन की आवश्यकता जताया ।इसके साथ ही सड़क पर उतरने की चेतावनी देते हुए केन्द्र सरकार से निजीकरण नीति को बन्द करने की अपील की । कन्वेंशन सभा में पिछले साल की कार्यकारिणी समिति भंग करते हुऐ नये सीरे से कार्यकारिणी समिति बनाई गई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, राजीव यादव, को बनाया गया । वहीं सचिव रत्नेश वर्मा , संयुक्त सचिव संजीव मिश्रा के साथ ही सहायक सचिव मुकेश कुमार , संगठन सचिव चन्दन यादव सहित कोषाध्यक्ष के पद पर प्रेम कुमार ठाकुर का नाम तय करते हुए 08 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति बनाई गई । वहीं सभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन बी० आर० सिंह के द्वारा किया गया । उपरोक्त जानकारी डिवीजनल सेक्रेटरी ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन समस्त्तीपुर रेल मंडल शाखा के द्वारा पत्रकारों को दिया गया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live