अपराध के खबरें

दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर में बड़ी गिरावट आने पर मोदी सरकार पर विधायक ने हमला बोला


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर में बड़ी गिरावट आने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है l उन्होंने कहा कि अब जीडीपी का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है। यह करीब 7 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट है। यह केन्द्र सरकार की विफलता की परिचायक है l राजद के प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था जिस तरह से गोते लगा रही है, उसके मद्देनज़र स्थिति बेहद ही चिंताजनक होती जा रही है। जीडीपी घटने का अर्थ है औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आ रही है। यदि बाजार में औद्योगिक उत्पादन कम होता है तो कई सेवाएं भी प्रभावित होती है। इसमें माल ढुलाई, बीमा, गोदाम, वितरण जैसी तमाम सेवाएं शामिल हैं। इससे बेरोजगारी बढ़ जाती है। बिक्री ठप पड़ जाती है तो कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी करने लगती हैं। साथ ही बचत और निवेश में कमी आती है। लोगों के पास जो पैसा बचेगा वह बचत के लिए इस्तेमाल होगा, जब नौकरियां जाएंगी तो कहां से बचत होगी। विधायक श्री शाहीन ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सोच-समझकर फैसले लेने की जरुरत है । उन्होनें मोदी सरकार द्वारा चौतरफा कुप्रबंधन को मंदी का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि जीडीपी की इस गिरावट के लिए मोदी सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live