अपराध के खबरें

रिम्स इंटरप्राइजेज हीरो एजेंसी के कर्मी से अपराधियो ने उड़ाया 40000 रुपए


राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद

कल्याणपुर/पूसा- समस्त्तीपुर,बिहार ( मीडिया दर्शन कार्यालय ) ।समस्तीपुर जिला के अंतर्गत पूसा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रिम्स इंटरप्राइजेज हीरो एजेंसी पूसा बाजार से चालीस हजार रुपये डिक्की से अपराधी ने किया गायब । मिली जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि रिम्स इंटरप्राइजेज से कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल की खरीदारी की थी । जिसके सर्विसिंग कराने को गया था । जो नई बाइक एचएफ डीलक्स गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए उक्त गाड़ी के साथ रुक गए एवं बोले की पुरानी गाड़ी जिसका नंबर बीआर 33 एन 6610 से मुझे एसबीआई बैंक पूसा से ₹40000 निकासी कर लाने हेतु बोले मैं एजेंसी से करीब 2:15 बजे पीएम ने बैंक प्रस्थान किया करीब 2:35 बजे p.m. में बैंक से ₹40000 की निकासी कर ब्राउन कलर के रुमाल में रुपए बांधकर उक्त गाड़ी एचएफ डीलक्स की डिक्की में डालकर पुनः2:50 बजे करीब रिम्स इंटरप्राइजेज हीरो एजेंसी पर पहुंचा उसी समय देखा कि मेरे नई गाड़ी का सर्विसिंग कर कर्मी चिंटू कुमार ट्रायल हेतु मुख्य सड़क पर ले गया एवं ट्रायल के बाद मेरी पुरानी गाड़ी के बगल में मेरी नई गाड़ी को लगा दिया एवं नई गाड़ी में सर्विसिंग में लगे सामग्री का वाउचर देखकर बोला की काउंटर पर जाकर बिल का भुगतान कर दीजिए मैं और मेरे पिताजी दोनों आदमी काउंटर पर जाकर ₹432 का भुगतान कर लौटा तो देखा कि मेरी पुरानी गाड़ी की डिक्की में लॉक में लोहे नुमा टी पेचकस लगा देखकर मेरा होश उड़ गया चारों तरफ नजर दौड़ा तो वहां पर कोई भी सर्विसिंग सेंटर के वर्कर नहीं मौजूद थे । मैं और पिताजी जब उक्त लोहे नुमा टी पेचकस लॉक से हटाकर डिक्की देखा तो रुमाल में रखे 100 का नया पुराने सहित चारों गड्डी नोट का गायब था मैं दोनों पिता-पुत्र बदहवास स्थिति एजेंसी के अंदर प्रवेश कर इसकी जानकारी मैंने मैनेजर एकाउंटेंट एवं सर्विसिंग सेंटर के कार्य रत कर्मी से जानकारी ली तो वह लोग लगे बाहर में सीसीटीवी कैमरा को देखने पहुंचे तो बाहर वाला कैमरा नीचे झुका हुआ था । उसी वक्त पीड़ित संतोष कुमार ने जब पुलिस प्रशासन को कॉल किया तो उन्होंने अनसुना करते हुए कहा की पुलिस तुम्हारा बाप का नौकर है जो तुम गाड़ी कहीं लगा दोगे और पुलिस तुम्हारी फोन पर वहां पहुंचकर कार्रवाई करेगी और बहुत सारी भद्दी बात कही गई और धमकाया भी गया कि तुम्हारा आवेदन नहीं लेंगे तुम साले यहां से भागते हो कि नहीं इस बात की जानकारी एसपी साहब को दिया गया बात हुई तो उनके कहने पर थाने द्वारा आवेदन लिया गया । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live