राजेश कुमार वर्मा संग रंजीत कुमार
उजियारपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
उजियारपुर प्रखंड के चैता बस्तरी रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ के अवसर पर 13 नवंबर 2019 को भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है। उक्त बातें की जानकारी श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया कमलाकांत राय ने दी। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि अपरिहार्य कारणवश खेसारी लाल का प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा। बता दें कि श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ 8 नवंबर 2019 से प्रारंभ हुई। जिसमें संध्या साध्वी श्री श्री देवी देवकी जी के कथा वाचन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रासलीला का भी प्रोग्राम चल रहा है। वही 9 नवंबर 2019 को अंगिका गायक सुनील छैला बिहारी व सौम्या सिंह का जोरदार प्रोग्राम हुआ । उसी रोज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेसारी लाल का प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया था। परंतु कमेटी के अध्यक्ष को माने तो खेसारी लाल एक महीना तक मुंबई में व्यस्त हैं इसी कारण खेसारी लाल के प्रोग्राम को स्थगित करना पड़ा। उसके आस्थान पर 15 नवंबर 2019 को शिवेश मिश्रा की पूरी टीम के साथ नाइट शो प्रोग्राम होगी। वही 17 नवंबर 2019 को निशा पांडे का प्रोग्राम होगी।