राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के साथ ही संपूर्ण मिथिला नगरी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर छठ व्रतियों में हर्षोल्लास व्याप्त है । आज लोक पर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा खरना का प्रसाद खीर, केला, रोटी का छठी मैया को भोग लगाते हुए छठ व्रतियों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया । इसके साथ ही छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गई । शनिवार को तीसरे दिन संध्या में छठ व्रतियों द्वारा सांध्य चांद को अर्क दिया जाएगा । उसके बाद चौथे दिन सूर्योदय होने तक छठ व्रतियों द्वारा जल में खड़े रहकर सुर्य भगवान की उपासना करते हुऐ अर्क देने के बाद ही छठ व्रतियों द्वारा पारण किया जाएगा । लोक आस्था का महान पर्व को तीसरी बार मनाने की तैयारी छठ पूजा की कर रही छठ व्रती पूनम वर्मा ने कहीं की यह पर्व बिहार के लोगों के लिए जीता जागता जागरण महापर्व हैं । इसको अन्य पर्व की तरह नहीं मनाया जाता है । इसमें अत्यधिक नियम, निष्ठा होता है । जरा सी गलती हुई नहीं की छठी मईया के प्रकोप का भाजन बनना पड़ जाता है। इसलिए छठ पूजा अर्चना के लिए शुद्धिकरण करते हुऐ नियमानुसार करना चाहिए। इस मौके पर घर परिवार के अंजली कुमारी, कोमल कुमारी, मो० मिथिलेश देवी, कल्पना कुमारी, काजल कुमारी,अर्चना देवी, अभिषेक आनंद इत्यादि पूनम वर्मा के संग खरना में सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुऐ प्रसाद ग्रहण किया । मौके पर पत्रकार राजेश कुमार वर्मा, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, सुरेश राय इत्यादि मौजूद थे.