राजेश कुमार वर्मा संग अभिनव कुमार चौधरी
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रखंड के बसंतपुर रमणी पंचायत के किसनपुर बैकुन्ठ पंचायत भवन के प्रागंण मै० उरबिलेश इण्डेण ग्रामीण वितरक किसनपुर बैकुन्ठ गैस ऐजेन्सी के सौजन्य से प्रघानमंत्री एल,पी,जी,पंचायत सुरक्षा वार्त्ता, एवं सेफ्टी कार्यक्रम का उद्धघाटन दीप प्रज्वलित कर के भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल एवं प्रो०विभा कुमारी, सयुक्त रूप से किया कार्यक्रम मै ग्राहक जागरुकता पर विस्तृत विभिन्न जानकारी दीया गया इसमे निम्न लोग उपस्थित थे पप्पु सिंह,संजीत सिंह,अखिलेश कुमार,ई०बिन्देश्वर चौधरी,शम्मु गिरी,अरूण,चंदन,रौशन,गौविन्द,आदी लोग उपस्थित थे ।