राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर , बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जी०एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में संविधान दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली निकाली गई। उक्त कार्यक्रम एनएसएस के स्वंयसेवकों के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ घनश्याम राय ने किया । वहीं संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. लक्षण यादव ने किया। एन० एस० एस० द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहित्यकार हरिनारायण हरि ने संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। वही डॉ राय ने संविधान दिवस पर अपने विचार रखें। छात्र/ छात्राओं के बीच , अजय कुमार ने लोकगीत प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर बिंदु कुमारी ने अतिथि के बीच स्वागत गीत प्रस्तुत की। उक्त जागरूकता रैली में उदय कुमार झा ,साजन कुमार सिंह,उदय कुमार झा,साजन सिंह,यशवंत कुमार,किरण कुमारी,अमन कुमार स्वंयसेवकों सहित अन्य गणमान्यजन इत्यादि ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया।