राजेश कुमार वर्मा संग राजकुमार रौशन
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर गांव में नल जल योजना को लेकर दिए गए आवेदन पर आए जांच अधिकारी निरीक्षण कार्य कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर और सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दलसिंहसराय स्थानीय उप मुखिया और पंचायत सचिव लोहागीर के वार्ड सदस्य सभी का आरोप है कि अधिकारी जांच के लिए आए पर मुखिया और अधिकारी के मिलीभगत से उन्होंने किसी भी स्थल का जांच नहीं किया और वापस हम लोगों से बिना मिले हुए वापस चले गए वहीं स्थानीय कुछ प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पदाधिकारी और मुखिया के मिलीभगत से हम लोगों को सुबह 11:00 बजे से लेकर के शाम के 5:00 बजे तक इंतजार कराया गया लेकिन हम लोगों से उन्हें मिलना भी उचित नहीं समझा गया । जिसके कारण निरीक्षण करने आऐ अधिकारी वापस लौट गए । जिससे ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा