महिलाओं की जत्था ने प्रकाशोत्सव पर निकाली प्रभात फेरी
राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के सिख परिवारों द्वारा गुरू गोविंद सिंह की ५५०वीं जयंती को प्रकाशोत्सव के रुप में मनाया जाएगा । इस की तैयारी को लेकर समस्त्तीपुर गुरुद्वारा कमिटी प्रबंधक द्वारा जोर शोर से तैयारी किया जा रहा है । जिसके प्रथम चरण में आज महिला मंडली के द्वारा प्रभात फेरी मारवाड़ी बाजार स्थित गुरूद्वारा से निकाली गई जो गोला रोड, गणेश चौक, रामबाबू चौक, गुदरी बाजार इत्यादि का भ्रमण भजन- कीर्तन बाहे गुरू बाहे गुरू करते हुऐ गुरूद्वारा पर आकर समाप्त किया । इस मौके पर हरविंदर सिंह "बग्गा", हरजीत सिंह, सरदार पपीन्द्र सिंह, कुलजीत कौर, इन्द्रजीत कौर, परमजीत कौर, गुड़िया कौर इत्यादि सहित दर्जनों सिख परिवारों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई ।