राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज लोहागीर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराये जा रहे कार्य हर घर नल जल योजना की जांच होनी थी । जिसकी सूचना पंचायत समिति सदस्य रामभरोस राय, उप मुखिया राम मनोहर राय, सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीणों को दी गई सारे लोग सही जांच हो विभागीय इसके इंतजार में पूरे दिन बैठे रहे लेकिन एक भी पदाधिकारी जांच स्थल पर नहीं पहुंचे सभी ग्रामीण अपनी अपनी बहुमूल्य समय विभागीय आदेशानुसार जनहित हेतु निकाले लेकिन पता ना कौन सा जादू अखिर चला पी एच डी के पदाधिकारी पर जो ग्रामीण को सूचना देकर वो भी लिखित पत्र जारी कर और जांच स्थल पर नहीं पहुंचे तो जाहिर सी बात है बड़ी गड़बड़ी प्रतीत हो सकती है जिसे दबाने की भरपूर कोशिश की जा रही है तो इसे अन्य उच्च अधिकारियों, पदाधिकारियों को चाहिए कि वे अपने अमल में अविलंब ऐसे मामले को ले ताकि जनहित में लोगों को सही काम करा कर दिखा दे। जिससे कि पदाधिकारी महोदय पे जनता का विश्वास बनी रहे। वहाँ पे मौजूद वार्ड सदस्य लालदेव महतो , लक्ष्मण कुमार , रामचंद्र राय, उजियारपुर वार्ड संघ अध्यक्ष अरूण कुमार सुमन के साथ ग्रामीणों में राम किशन सिंह , रामेश्वर सिह , राम प्रताप सिंह , कुमोद कुमार , राजेंद्र कुमार राय , जय कृष्ण सिह , रामकृष्ण साह के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे ।