राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर निवासी राजकुमार रोशन ने उजियारपुर थाने को सूचना दिया की कुछ लोग दारु पी कर के हमारे घर पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे का आरोप लगाते हुए थाने को दिया सूचना । इनके सूचना पर कार्रवाई करते हुऐ आरोपी महेश राय को पुलिस ने नशे की हालत में हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है । बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि में लगभग 10:00 बजे के आस पास पुरानी रंजिश के कारण मुखिया के भाई महेश राय पिता बहादुर राय अपने साथियों के साथ पत्रकार राजकुमार रौशन के घर पर नशे की हालत में गाली गलौज करते हुऐ जान से मारने की धमकियां दिया । राजकुमार रौशन ने बताया कि महेश राय के साथ संजय पोद्दार पिता राम आशीष पोद्दार व रणधीर पोद्दार पिता गांगो पोद्दार और तीन से चार अन्य लोग सभी निवासी लोहागीर के है । इनलोगों के द्वारा आए दिन हमारे घर पर आकर दारू पीकर गाली गलौज करते रहते हैं । साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया जाता हैं। इन्होंने आशंका जताया है की मुखिया व मुखिया के अन्य लोगों और मुखिया के भाई के जेल से आने के बाद कहीं इनलोगों के द्वारा किसी प्रकार की घटना घटित कर सकते हैं। इनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्रेस के माध्यम से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाया है। मालूम हो कि आज से करीब 6 महीने पहले से ही मुखिया उमेश राय से आपसी झंडटाबात चल रहा है । और कुछ दिन पहले ही नल जल योजना को लेकर हो रही गड़बड़ी को लेकर इन्होंने न्यूज़ चलाया था जिसके कारण इनके पंचायत के मुखिया उमेश राय के भाई महेश राय वह अन्य लोगों के द्वारा आए दिन राजकुमार रौशन के परिवार के साथ गाली गलौज किया जाता है साथ ही जान से मारने की धमकी दिया जाता हैं । बुधवार की रात्रि में नशे की हालत में जब आरोपी महेश राय व इनके साथियों द्वारा गालीगलौज किया जा रहा था । इसकी सुचना उजियारपुर थाने सहित पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को दिया गया तब जाकर पुलिस ने आरोपी महेश राय पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे भेजा जेल बाकी अन्य लोग पुलिस को देख कर हुए मौके से फरार । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा