राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शहर के काशीपुर पुरानी सेंट्रल बैंक के समीप एक निजी क्लिनिक का उद्घाटन एक माह की छोटी बच्ची तस्मिया के हाथों फीता कटवाकर किया गया। मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉ अमृता सिंह ने बताया की उनके क्लिनिक में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े सभी प्रकार की बीमारियों का सफल इलाज काफी कम दर पर किया जाता है साथ ही प्रसूता एवं उनके नवजात के स्वास्थ्य से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निराकरण ले लिए कुशल चिकित्सक के साथ कई अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई गयी हैं। महिला चिकित्सक ने बताया की इस क्लिनिक के खुल जाने से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अब इलाज के लिए राज्य मुख्यालय या दरभंगा इत्यादि जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा, जो महिलाएं गरीब तबके से संबद्ध रखती हैं, उनके लिए विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। मौके पर डॉ मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार के साथ चिकित्सा एवं शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।