राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी स्थित एम०आर० जनता महाविधालय में विगत दिपावली /छठ पर्व के समय से लम्बित आन्तरिक भुगतान का आज नये वरीय शिक्षक प्रो० राम बाबू राय के नाम पर जिला शिक्षा पदाधिकारी , समस्तीपुर के द्वारा संपुष्टि के बाद बैंक से दो महीने का भुगतान आर टी जी एस के माध्यम से हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्य राम बाबू रजक, वरीय शिक्षक राम बाबू राय, मिडिया प्रभारी प्रवीण कुमार झा, (प्रेम) राम विवेक साह, राम किशोर साह, अनिल कुमार साहु, राम बहादुर चौधरी, भारती कुमारी, संगीता कुमारी,चन्द्र भूषण, धमेन्दर कुमार, महेन्द्र यादव, रंजन सिंह, उमेश ठाकुर, शैलेन्दर सिंह, लक्ष्मी मल्लिक तथा महासंघ के कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रो, हरिश्न्द्र राय, सचिव प्रो, शिव शंकर चौधरी ने विशेष रुप से प्राचार्य तथा वरीय शिक्षक का आभार व्यक्त किया। मालुम हो कि पहले वरीय शिक्षक राहत हुसैन थे, जिनके असहयोगात्मक रवैया के कारण भुगतान रुका हुआ था।जिसे नये प्रधानाचार्य ने अपने अथक प्रयासों से शिक्षकों के मायुसी को लौटाने का काम किया है । भुगतान के मिलते ही मायुस शिक्षकों के चेहरे पर रौनक छा गया।