राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 नवंबर 2019 ) ।
स्थानीय फतेहपुर निवासी भाकपा माले सह किसान नेता एवं ग्रामीण चिकित्सक डा० देवनारायण सिंह की हृदय गति रूकने से गत रात्रि असामयिक निधन उनके आवास पर हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रात्री से ही मृतक के दर्शनार्थ लोगों का तांता लगा रहा।
इधर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जुटकर हास्पिटल रोड में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मृतक को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया। सभा की अध्यक्षता माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया तथा आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, मो० शकील, मुकेश कुमार गुप्ता, शाहिल निगम, इजहार अली समेत आइसा, इनौस के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे। माले सचिव सुरेंद्र ने मृतक के घर जाकर सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी का धैर्यपूर्वक सामना करने की कामना की।