अपराध के खबरें

पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का सदर पुलिस उपाधीक्षक सहित मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का सदर पुलिस उपाधीक्षक सहित मुफस्सिल थानाध्यक्ष समस्त्तीपुर पर लगाया आरोप । बताया जाता हैं की स्थानीय मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सत्यम त्रियार की पत्नी नंदनी प्रिया ने हमारे संवाददाता को भेंटवार्ता में बताई की विगत दिनों जब हमारे पति रजिष्ट्री ऑफिस में रजिष्ट्री का कार्य सम्पन्न करवाने गए थे । उसी समय हमारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा में घर से गिरफ्तार करने की बातें कही गई है । श्रीमति नंदनी ने आगे कहा की जब हमारे पति सत्यम त्रियार रजिष्ट्री ऑफिस से बाहर निकलने लगे कि उसी वक्त अपहरणकर्ता के भेष में स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया और उठाकर ले जाने लगे तब हो हल्ला होने पर बताया गया कि हमलोग टाईगर पुलिस के जवान है । इसके साथ ही मेरे बेकसूर पति को उठाकर थाने में जबरन बंद कर जेल भेज दिया है । उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है की सदर पुलिस उपाधीक्षक समस्त्तीपुर के साथ ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष नामी गिरामी अपराधी सौरभ मोहन और गौरव मोहन से मिलकर मेरे पति के साथ अत्याचार कर रहें हैं । उन्होंने बताया कि जबकि हमारे पति कुछ दिन पहले ही सौरभ मोहन व गौरव मोहन द्वारा किऐ गए झुठे मुकदमे में सात महीने पर जेल से बाहर हुऐ थे फिर भी पुलिस पदाधिकारी ने मिलकर हमारे पति को जेल भेजने का दुष्टता पुर्ण काम किया है । उन्होंने आगे पुछे जाने पर की सौरभ मोहन इत्यादि से कैसी दुश्मनी है और वो आप सबों के साथ आपके पति के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया है । तब श्रीमती नंदनी ने कहा की जमीन जायदाद को लेकर उसके द्वारा हमारे पति को टार्चर किया जा रहा है । इससे पूर्व उसके द्वारा पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमे दर्ज कर तंगोतबाह करने के साथ ही १५ कट्ठा जमीन निवंधित करने के दबाव के साथ ही ३० लाख रुपये नगद राशि भुगतान करने की धमकी दिया जाता रहा है । हमारे पति पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है । जबकि सौरभ मोहन और गौरव मोहन पर न्यायालय में १६-१७ मुकदमा दर्ज है और विचाराधीन है । उसके साथ मिलकर पुलिस रूपये के लोभ में हमारे पति के साथ अत्याचार कर रहे है । अगर हमें उचित न्याय नहीं मिला तो बाध्य होकर इनलोगों पर अपराधिक षड्यंत्र रचकर तंगोतबाह करने की नीयति का आरोप लगाते हुऐ न्यायालय के शरण में जाने पर मजबूर हो जाउंगी । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live