राजेश कुमार वर्मा संग अजय कुमार सिन्हा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जितवारपुर पेपरमिल रोड स्थित श्मशान काली मंदिर के निबंधन की प्रक्रिया पूरी हो जाने भक्तों में अपार हर्ष व्याप्त है। मंगलवार को श्रद्धालु एवं मंदिर प्रबंधन कमिटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना एवं एक बैठक के माध्यम से मंदिर के विकास पर व्यापक रूप से चर्चा की। मंदिर प्रबंधन कमिटी के सचिव बिमल कुमार सिन्हा ने एक पत्र जारी कर सूचित किया की अब मंदिर एक सार्वजनिक धार्मिक न्यास है, जिसका निबंधन संख्या 4494/2019 है। मंदिर की सुरक्षा एवं सम्यक विकास के लिए 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है, जिसमे राम बालक राय- अध्यक्ष, बिमल कुमार सिन्हा- न्यासी सह सचिव, दीपक कुमार सिंह कोषाध्यक्ष सहित 08 अन्य सदस्यों को नामित किया गया है।