राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।कर्पूरी ग्राम वाया महुआ हाजीपुर नई रेल लाइन परियोजना जल्द पुरी करने की मांग रामनाथ ठाकुर ने सदन में किया है । कर्पूरी ग्राम हाजीपुर वाया महुआ नई रेल लाइन परियोजना को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा के उपसभापति के मध्याम से रेलमंत्री से सवाल किया कि इस परियोजना के सर्वे का काम कब से शुरू हुआ और इस नई रेल लाइन को बनाने का काम पूरा किया जायेगा। उन्होंने मंत्री से पूछा कि क्या इसके लिए को समय सीमा तय की गई है। सांसद रामनाथ ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुये रेल राज्यमंत्री कहा कि इसके सर्वे का काम 2006 मे शुरू हुआ था इस परियोजना को जल्द पूरा किया जायेगा। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि इस बार बिहार की योजनाओं के लिए अधिक राशि मुहैया कराई गई है। विदित हो कि राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर कर्पूरी ग्राम महुआ भगवानपुर नई रेल लाइन की मांग उठाते रहे है जिसके बाद इसके सर्वे का काम पूरा कर लिया गया। अब रेल लाइन बिछाने को लेकर सदन में सवाल किया है जिससे यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस ओर रेल मंत्रालय कदम उठायेगी और कर्पूरी ग्राम ताजपुर महुआ के साथ साथ समस्तीपुर के जिलेवासियों को हाजीपुर पटना जाने में समय की बचत होगी। जिले वासियों के इस अतिमहत्वपूर्ण सवाल को उठाये जाने पर लोगो ने राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को बधाई दी है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा