राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव निवासी इंदल राम के 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी का शव मंगलवार को गंगा नदी से निकाला गया। बताया जाता है कि बीते शनिवार को शौच के दौरान गंगा नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब गई थी ।