राजेश कुमार वर्मा
शिवाजीनगर/,समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शिवाजीनगर प्रखंड के सभी छः संकुल संसाधन केन्द्र पर महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ावर्ग अक्षर आँचल योजना अन्तर्गत उक्त समुदाय के 15 से 45 आयु वर्ग के महिलाओ की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा ली गयी। सभी संकुल संचालक व केन्द्राधिक्षक के देख- रेख में 1627 नवसाक्षर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर महापरीक्षा में शामिल हुई । जिसका अनुश्रवण बीईओ सुनील कुमार वर्मा, केआरपी देव कुमार, बीआरपी विश्वनाथ कुमार, पवन कुमार सिंह, सीआरसीसी शशिकांत कुमार, हीरा साह, उमेश प्रसाद राय, शशि कुमार, रामनाथ पंडित, निलू कुमारी ने किया। सभी केन्द्रों पर केन्द्राधिक्षक मदन कुमार, प्रदीप पासवान, दिनेश प्रसाद सिंह, सत्य नारायण आर्य, कुँवर ज्योति, देवानंद कामत एवं शिक्षा सेवक राम प्रसाद मांझी, मो. नाजिर हुसैन, रमेश कुमार, मुरारी सदा, पप्पू कुमार साफी, विजय कुमार बैठा आदि मौजूद थे।