समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रभु प्रकाश ऊर्फ "टो्पो" एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका न माता है न ही पिता। वे अनाथालय में पाले गए हैं।अनाथालय से ही उसको नौकरी दिया गया था। एक जज 1985 में समस्तीपुर आए थे। किसी ने उनके यहाँ खाना बनाने के लिए टोपी को लगवा दिया। खाना बनाकर जज साहब का दिल जीत लिये थे और जज साहब ने उनको फोर्थ ग्रेड नौकरी दे दी। वे अर्दली के रूप में काम करते रहे हैं कोर्ट में। बेहतर स्वभाव के इंसान हैं। जल्द स्वस्थ होने की कामना। सुरेंद्र
समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा