राजेश कुमार वर्मा संग अफरोज आलम
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई स्थानीय महिला कॉलेज में आज छात्रसंघ के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस सम्बंध में चुनाव पदाधिकारी ने बतलाया की आज अध्यक्ष के लिए एक अभ्यर्थी रालोसपा की मेहनाज़ परवीन ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया
वहीं कोषाध्यक्ष के लिए एक अभ्यर्थी नगमा परवीन तथा कॉलेज प्रतिनिधि के लिए भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।साथ ही चुनाव पदाधिकारी ने बतलाया की 24 नवम्बर को नामांकन की जाँच की जाएगी वही मेहनाज़ परवीन का बताना है कि अगर वो चुनाव जीत जाती है तो सबसे पहला काम वीमेंस कॉलेज में पार्किंग एवं अभिभाभक के बैठने के लिए शेड की व्यवस्था करवाऊंगी और छात्राओ के हित के लिए हमेशा खड़ी उतरूंगी किसी भी छात्रा को किसी भी तरह की कोई कॉलेज में परेशानी न हो पढ़ाई से लेकर कोई भी सुभिधाओ के लिए ततपर रहूंगी इसको लेकर छात्राओ में खुशी का माहौल देखा गया इस मौके पर रालोसपा के छात्र प्रदेशअध्यक्ष बेलाल राजा , आफताब आलम , रौनक परवीन , रोशनी, अंजलि कुमारी , सिमरन कुमारी मौके पर मौजूद थे ।