अपराध के खबरें

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी ( महिला ) प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । वोमेन्स कॉलेज समस्तीपुर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता 19-20 का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू कुमार यादव, प्रो० भोला चौरसिया, प्रधानाचार्य आर० ए० एन० कॉलेज समस्तीपुर, डॉ० फरजाना बानो, प्रधानाचार्य एल० के० भी० डी० महाविद्यालय ताजपुर, प्रो० दीपक मेहता, पूर्व खेल पदाधिकारी बी०आर०बी० कॉलेज समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से किया । इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में 7 महाविद्यालय की टीम भाग ले रही है ।मेजबान टीम वोमेंस कॉलेज समस्तीपुर, जीडी कॉलेज बेगूसराय, आर०सी०एस० एस० बीहट, आर० बी० कॉलेज दलसिंगसराय, एस०के० महिला कॉलेज बेगूसराय, ए०एन०डी कॉलेज पटोरी के साथ ही आर० एन० कॉलेज पंडौल भाग ले रही है । कबड्डी की शुरुआत सर्वप्रथम एस० के० महिला कॉलेज बेगूसराय के साथ ए० एन० डी कॉलेज पटोरी की टीम के बीच हुई । जिसमें एस० के,० महिला कॉलेज बेगूसराय ५७.१६ स्कोर प्वाइंट हासिल कर के विजय हुई । दूसरे मैच में आर० सी० एस० एस० कॉलेज बीहट ने आर०बी० कॉलेज के साथ खेलते हुए इसको ५८.०९ स्कोर प्वाइंट से शिकस्त दी । वहीं तीसरे मैच मेजबान वोमेन्स कॉलेज समस्त्तीपुर के साथ आर० एन० कॉलेज पंडौल के बीच हुई । जिसमें आर० एन० कॉलेज की टीम ३३.२५ स्कोर प्वाइंट से विजय हुई। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच जी०डी० कॉलेज बेगूसराय के साथ एस० के० महिला कॉलेज बेगूसराय के बीच हुई । जिसमें जी०डी० कॉलेज की टीमें ४१.२६ स्कोर प्वाइंट से विजयी होकर फाईनल मैच के लिए जगह बनाई । वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला आर०सी०एस०एस० कॉलेज बीहट के साथ आर०एन० कॉलेज पंडौल के बीच हुआ । जिसमें आर०सी०एस०एस०कॉलेज ने ३५.१२ स्कोर प्वाइंट से विजयी होकर फाईनल में प्रवेश किया । प्रधानाचार्य ने बताया कि फाईनल कबड्डी ( महिला ) प्रतियोगिता १५ नवम्बर १९ को होगा । जिसका शुभारंभ पुर्वाहृन १० बजे से जी०डी० कॉलेज बेगूसराय के साथ आर०सी० एस० एस० कॉलेज बीहट के बीच खेला जाऐगा ।
   प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ० अजय नाथ झा होंगे । उनके द्वारा विजयी टीम को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो० नीता मेहता, प्रो० सुनीता सिन्हा, प्रो० शारदा सिन्हा, प्रो० बिन्दा कुमारी, प्रो० शिउली भट्टाचार्या, प्रो० पुनीता सिन्हा, प्रो० किरण बाला सिंह, डॉ० विजय कुमार गुप्ता, डॉ० बीगन राम, प्रो० अरूण कुमार कर्ण, प्रो० स्नेहलता, डॉ० पुजा अग्रवाल, डॉ० आकांक्षा उपाध्याय, प्रो० प्रियंका लाल, डॉ० सोनी सलोनी, प्रो० सुरेश साह इत्यादि सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे । टुर्नामेंट को सफल बनाने में वोमेन्स कॉलेज समस्त्तीपुर के टीम मैनेजर डॉ० रीता चौहान, कोच दंगल कुमार सिंह के साथ मो० अब्बास अंसारी ने कड़ी मेहनत की । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live