राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। जिले के हलई ओपी (ताजपुर) थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लरुआ में कार्यरत दलित महिला रसोइया के साथ थाना प्रभारी संदीप कुमार पाल द्वारा अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला सविता कुमारी, पति- नगीना पासवान ने बीते बुधवार को बिहार राज्य महिला आयोग में आवेदन देकर कहा की स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला लेकर हलई ओपी ताजपुर थाना गई तो थानाप्रभारी ने उसे एक कमरे में ले जाकर कहा की मामला दर्ज करने के एवज में 5000 रुपया लूँगा। इस पर मेरे द्वारा असमर्थता बताई गई तो उसने कहा की मुझे खुश कर दो, मामला दर्ज हो जाएगा। इसके साथ ही उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार और छेडछाड़ शुरू किया। जबरन अस्मत लूटने का प्रयास किया तो मैं इसका जमकर विरोध की। इस घटना से आक्रोशित थाना प्रभारी ने मेरे आवेदन को फाड़ दिया। पीड़िता ने महिला आयोग से जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई।