राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रॉयल पैथ लैब के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया । शिविर का उद्घाटन करते हुए मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ संगीत कुमार ने बताया कि मधुमेह रोगियों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है ऐसे में जरूरी है कि लोगो को नियमित तौर पर अपनी स्वास्थ की (मधुमेह, किडनी, थायरॉयड, इत्यादि) जांच करानी चाहिए। यूनानी फिजिशियन डॉ जावेद इकबाल वाजिदी ने कहा कि डायबिटीज से अपने एवं अपने परिवार को बचाये संतुलित खान पान एवं नियमित व्यायाम से आप अपने जीवन चर्या में सुधार कर इस बीमारी से बच सकते है रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मो0 सलामत हुसैन ने बताया कि मेरे यहां रविवार के रविवार मुफ्त सुगर की जांच किए जाते है मौके पर उपस्थित रहे मो0 सहनवाज हुसैन,मो0शाहीद, रूपेश मिश्रा, मनीष कुमार, रॉयल पैथ लैब के प्रबंधक मो0 शाहीन ने आए हुए लोगों को स्वागत धन्यवाद ज्ञापन दिया ।