राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
कल्याणपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।रोजगार मार्गदर्शन मेला का जीविका द्वारा किया गया आयोजन ।
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में गैर सरकारी संस्था "जीविका" के माध्यम से "रोजगार सह मार्गदर्शन मेला" का आयोजन किया गया। इस मेला के माध्यम से मैट्रिक एवं इंटर पास युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करवाना है। इस कार्यक्रम में "जीविका" एवं "बिहार सरकार" के कई अधिकारी सम्मिलित हुए और अपने वचनों से लोगों को कई लाभकारी तथ्यों को समझाया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला योजना पदाधिकारी (कौशल विकास) गणेश पासवान ने बताया कि इस मेला के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को उनके द्वार तक रोजगार की जानकारी प्रदान करना है तथा सामुदायिक वित्त प्रबंधक (जीविका) कुणाल कुमार ने बताया कि युवा इसकी जानकारी जीविका के प्रखंड स्तरीय कार्यालय या समूह के माध्यम से ले सकते हैं। इस मेला में कई संस्थाओं ने अपने शिविर लगाए जो कौशल विकास से संबंध रखते हैं। अब देखना यह है कि इन कार्यक्रमों के तहत कितने युवाओं को रोजगार प्राप्त होता है। इस मेला में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए और योजना की जानकारी ली।