अपराध के खबरें

बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हुई एक युवक की मौत नदी से हुआ शव बरामद


 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । स्थानीय चकनूर स्थित बुढ़ी गंडक नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब जाने से एक बालक की मौत हो गई है । वहीं मृत युवक का शव पानी में बहकर कोठियां पहुंच गया । कोठियां गांव के पास नदी में तैरते शव को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला । मृत युवक की पहचान धर्मपुर वार्ड संख्या 2 निवासी मोहम्मद इस्माइल के पुत्र 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन के रूप में की गई । मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहाबुद्दीन विगत 8 नवंबर की शाम करीब 4:00 बजे बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था । नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया । इस बात की जानकारी घर वालों को भी नहीं चला । जब घर परिवार के लोगों को जानकारी मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों ने देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसे काफी खोजबीन की । परंतु वह नहीं मिला । आज फिर परिजन और आसपास के लोग नदी में लड़के की लाश को खोज ही रहे थे कि किसी ने खबर किया कि कोठिया के पास एक युवक की लाश नदी में बहता हुआ मिला है । जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग कोठिया जाकर लाश की पहचान करते हुए अपने निवास स्थान धरमपुर ले आए । स्थानीय लोगों ने बताया कि लगता है लाश पानी में बहते हुए घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर कोठिया चला गया । बहरहाल धर्मपुर वार्ड संख्या 2 में युवक की लाश पहुंचते ही लोगों के कुन्दन चीत्कार से गूंज उठा है । मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है । वहीं युवक के मृत्यु हो जाने से पूरा गांव शोक में डुबा हुआ है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live