राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । जिला समन्वय समिति की बैठक जिला प्रशासन ने किया। जिला समन्वय समिति (डीएलसीसी ) की बैठक अपर समाहर्ता विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । उक्त बैठक में विकास आयुक्त निदेशक डीआरडीए समस्तीपुर सहित प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा समस्तीपुर के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के साथ ही जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे । जिला समन्वय समिति की बैठक में सर्वप्रथम सीएम पोर्टल पर लंबित आवेदन की समीक्षा की गई । वरीय पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा ने पोर्टल में लंबित आवेदन की जानकारी संबंधित कार्यालय को देते हुए 1 सप्ताह के अंदर उनका अनुपालन कराने का निर्देश दिया । तत्पश्चात पीएम पोर्टल एवं लोक शिकायत निवारण में लंबित मामलों की समीक्षा की गई । वहीं प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा ने सभी लंबित आवेदन को नवंबर माह के अंत तक निपटाने का निर्देश दिया । बैठक की अगली कड़ी में नल जल एवं गली नाली योजना की प्रखंड वार्ड समीक्षा की गई । उक्त बैठक में विकास आयुक्त समस्तीपुर जिला को एल० वो० बी० के निष्पादन प्रोत्साहन राशि भुगतान की कोटी में सराहनीय कार्य हेतु राज्य सरकार के द्वारा पुरस्कृत की जाने की जानकारी दी । तत्पश्चात विकास आयुक्त समस्तीपुर ने मुख्यमंत्री नल जल योजना की समीक्षा की। वहीं उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर मिशन मोड में योजना को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया । उसके बाद उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री नल जल योजना की समीक्षा की । वहीं विकास आयुक्त ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर मिशन मोड में योजना को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया । वहीं 30 नवंबर तक सभी वार्डों में योजना के कार्यों को प्रारंभ कराने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया । इसके साथ ही बैठक की अगली कड़ी में अपर समाहर्ता द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जलाशयों के अतिक्रमण की समीक्षा की गई । इसके बाद अपर समाहर्ता ने अंचल बार अतिक्रमण की कार्रवाई की समीक्षा की । अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारी को अतिक्रमण बाद चलाकर संबंधित अतिक्रमण को यथाशीघ्र मुक्त कराने का निर्देश दिया । तत्पश्चात बैठक की अगली कड़ी में अपर समाहर्ता द्वारा आपदा की लंबित याचिका एवं विस्थापितों की समस्याओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव समस्तीपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 2 दिनांक 22 नवंबर 19 के माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है ।