अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला के जितवारपुर में पोखर किनारे कई पुस्तों से बसे गरीब लाचार हरिजनों और अल्पसंख्यक बसे लोगो को सरकारी फरमान हुआ जारी अविलंब जगह खाली करने का मिला नोटिस । प्रखंड कार्यालय पर महिला पुरुष और बच्चों समेत सैकड़ों लोगों ने अधिकारी को लगाया गुहार और अंचलाधिकारी को कुछ देर के लिए भीड़ का करना पड़ा सामना और अंचलाधिकारी के समझाने के बाद सभी लोग आवेदन देकर लगाई अधिकारी से गुहार बाप दादा के समय से बसे है और सभी सरकारी सुविधाएं सरकार के द्वारा देकर वहां बने रहने के लिए सभी तरह की मदद सरकार के द्वारा हो रही है फिर ये खाली कराने की बात क्यों उठ रही है अगर ऐसी बात है तो पहले पुनर्वास करे सरकार उसके बाद ही खाली करेंगे जमीन वरना मर जायेंगे । लेकिन हम अपनी मातृभूमि को जीते जी नही छोड़ सकते है। महिला पुरुष ने सभी एक सुर में पी एन आई न्यूज के साथ ही मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के माध्यम से अधिकारी और सरकार से गुहार लगाई है और कहा है कि माहे यूजरों नही बसाओ हम भी इसी देश और धरती के संतान है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा