अपराध के खबरें

सुशासन बाबू के राज में अपराधियों के तांडव से दहल उठा समस्तीपुर

 रोहित कुमार सोनू/राजेश कुमार वर्मा मिथिला हिन्दी न्यूज टीम :-

(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय) जिले में अपराधियों के फन फिर से तनने लगे हैं . जहां उसके लिए न तो कोई समय की पाबंदी है और न ही जगह की. दिन दहाड़े सरेशाम घटना को अंजाम देने के बाद  निकल जाते हैं.   सुशासन राज के  पुलिस की सारी व्यवस्था इन शातिर अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है. अपराधी इतने बेखौफ नजर आने लगे हैं कि एक घटना सुलझती नहीं है कि दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए एक नयी मुश्किलें पैदा कर देते हैं. जब तक पुलिस घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर उसमें आरोपित किये गये लोगों को पकड़ने की जद्दोजहद करते रहते हैं तब तक मौत के घाट उतारने वाले मुख्य शूटर न जाने किस बिल में जा छुपते हैं जहां से उन्हें बाहर निकालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. पिछले 72 घंटे के दौरान जिले में चार चार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने अपनी मंशा का इजहार सा कर दिया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी की पहचान की लदौरा निवासी स्व. रामप्रसाद साह के पुत्र भूतपूर्व सैनिक 65 वर्षीय बीरबल साह और उनके पुत्र 45 वर्षीय राजीव कुमार के रुप में हुई है। दोनों पिता-पुत्र को दाएं हाथ में गोली लगी है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को दोपहर अपराधियों ने पुलिस और कानून को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हुए गोली चला दी। इसमें एक न्यायालय कर्मी ही घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक मुकदमें में पेशी के लिए न्यायालय लाए गए बाहुबली अशोक यादव ( बिथान) को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोली चला दी। चलाए गए गोली से न्यायालय के एसीजीएम के चतुर्थवर्गीय कर्मी प्रभु प्रकाश टोपो घायल हो गए।उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया वहां इलाज जारी है। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने न्यायालय परिसर में गोली चलाने की घटना को गंभीर घटना बताया है।उन्होंने कहा है कि जब न्यायालय में लोग सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मांग किया है कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, बिगड़ती कानून- व्यवस्था को सुधारा जाए अन्यथा भाकपा माले आंदोलन चलाएगी। एक प्रेस ब्यान में माले नेता ने कहा कि पूसा, ताजपुर, मोरबा, सरायरंजन, कल्याणपुर, उजियारपुर समेत संपूर्ण जिला में प्रतिदिन 2- 4 लोगों की हत्या,चोरी, लूट, छिनतई, अपराध आदि की घटनाएं हो रही है। जिलावासी दहशत के साये में जी रहे हैं और पुलिस प्रशासन अपराधियों को शह दे रही हैं। जिस तरह जिले पर अपराध की काली साया मंडरा रही है इससे लगता है यहां कहीं कोई बड़ा संगठित गिरोह तो नहीं सक्रिय हो गया है। अपराधिक घटनाओं पर गौर किया जाए तो उनके अपराध करने का ट्रेंड भी बहुत हद तक मिलता है।अपराधियों की धमाचौकड़ी के आगे पुलिस लाचार और बेबस है तो वहीं लगातार अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं । पुलिस के आला अफसर टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का दावा और वायदा तो कर रहे हैं। मगर पुलिस इन घटनाओं के खुलासे कब कर पाएगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live