राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के दूध शीत केन्द्र परिसर में विभूतिपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रतिनिधि की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोo अरमान सदरी तथा संचालन सह निर्वाची प्रभारी विजय कुशवाहा ने किया। बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से विभूतिपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद यादव को निर्वाचित घोषित किया गया । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मोo अरमान सदरी ने गंगा प्रसाद यादव को विभूतिपुर प्रखंड अध्यक्ष के निर्वाचन का पत्र दिया l विभूतिपुर प्रखंड के बीआरओ मोo अरमान सदरी ने बताया कि 11:30 बजे पूर्वाह्न चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया, लेकिन समय सीमा के भीतर अध्यक्ष पद के लिए एक ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ।
एक ही आवेदन पत्र आने के बाद समयावधि को 15 मिनट और बढाया गया, बाबजूद कोई दूसरा उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए नहीं आया। अंततः गंगा प्रसाद यादव को निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया l नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष का स्वागत कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर व बुके प्रदान कर किया l मौके पर युगेश्वर प्रसाद सिंह , श्याम किशोर कुशवाहा , रामाशीष राय, रामप्रवेश राय, सुमंत कुमार , रामएकबाल सहनी, विकास राय, हरेराम सिंह , पंकज कुमार , मनोज राय, कैलाश महतो , रामप्रीत महतो , रामसेवक यादव , उपेन्द्र यादव , अवधेश कुमार , दिनेश राम, मन्टुन पासवान , महेश राय, रविन्द्र कुमार , रामचंद्र पासवान आदि मौजूद थे l इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्माविभूतिपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद यादव को निर्वाचित घोषित किया गया