कुमारी जया
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत कुल बावन घाटों पर आज प्रथम अर्घ्य सूर्य को छठव्रतीयो ने अर्पित की। बताते चले की हिन्दुओं के प्रसिद्ध पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।लोगों ने घाट की सफाई के साथ - साथ काफी सजावट की। प्रखंड के कामेश्वर नगर में श्री - श्री १०८ छठ पूजा सेवा समिति के द्बारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी छठव्रती को कोई कठिनाई न हो इस पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही समिति की ओर से सूर्य भास्कर की प्रतिमा भी घाट पर स्थापित किए। मनोरंजन को देखते हुए कलाप्रेमियों को विशेष मनोरंजन के लिए रात्रि मे सत्यवादी महाराजा हरिचंद नाटक का आयोजन किया। उक्त समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार कमती,सुजित पासवान, भोपी मंडल, राय बहादुर मंडल, राकेश मंडल, संदीप दास,भूवन महतो,विशेश्वर दास,रामजी दास,हरहर दास,जयजय कुमार समेत दुखा मुखीया, दुखा मंडल, रमणजी मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
पब्लिस बाय राजेश कुमार वर्मा