अपराध के खबरें

भाकपा माले के उजियारपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने किया खेग्रामस प्रखंड कमिटी की बैठक


राजेश कुमार वर्मा

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भाकपा माले के उजियारपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कमिटी की बैठक किया ।
भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड के खेग्रामस प्रखंड कमिटी की बैठक घूरण सहनी की अध्यक्षता में चौथा क्लब समथू में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार उपस्थित थे। बैठक में मनरेगा मजदूरों को 500रुपये दैनिक मजदूरी एवं वर्ष में 200 दिन काम देने, प्रखंड के सभी भूमि हीनो को वास के लिए 10 डीसमिल जमीन देने, मनरेगा के बकाये मजदूरी का भुगतान करने, प्रशासन द्वारा पोखरा और तालाब के भिन्डा पर बसे दलितों और महादलितो के घर हटाने का आदेश वापस लेने, समाजिक सुरक्षा पेन्शन के तहत सभी प्रकार के पेन्सनो का भुगतान करने, कन्या विवाह योजना और कबीर अंत्येष्टि की राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर दिनान्क 27 नवम्बर 2019 को उजियार पुर प्रखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि डीलर पकड़ो-अपना अनाज वसूली करो ।पाश मशीन वापस करो, जनवितरण प्रणाली में लूट और भ्रष्टाचार रोको आदि नारे के साथ जुझारू जनसन्घर्ष करना पङेगा। बैठक में खेग्रामस प्रखंड सचिव मो यासिन, अमित कुमार राम, मो अलाउद्दीन, ब्रह्मदेव राय, श्याम नारायण चौरसिया, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, सियालाल महतो, मुकेश राय, विनोद पासवान, शम्भु गोस्वामी, विजय कुमार राम सहित अन्य साथी ने सम्बोधित किया।  

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live