अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के दुसरे दिन भी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया । जिस में प्रशासन की ओर से जगह जगह पर ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था किया गया था । बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र के धमौन, बघरा, रसलपुर, सरारी घाट, पत्थर घाट जैसे गंगा नदी पर दर्जनों घाट पर पटोरी अनुमंडल एसडीओ मोहम्मद शफीक पटोरी अनुमंडल एसडीपीओ विजय कुमार मोहनपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख कमल कांत राय, पूर्व मुखिया अरविंद कुमार उर्फ डोमन राय इत्यादि लोगों ने घाटों का भ्रमण किया साथ ही साथ छठ व्रतियों को चेतावनी दिया गया था कि गंगा नदी में खतरे के चिंह के अंदर ही पानी में खड़ा होए । साथ ही साथ प्रशासन ने छोटे-छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखने का अपील किया।