राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
कल्याणपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक पर बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की। जिससे दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग घण्टों बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि 5 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ठीक ढंग से पानी भी नहीं पी रहे हैं। जे०ई०द्वारा ₹50000 घुस मांगा जा रहा है।
मौके पर कल्याणपुर सी०ओ० अभयपद दास पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर उन्होंने बताया कि जे०ई० को भी साथ में लाएं हैं, वही बताएंगे लोग क्यों बार-बार रोड बिजली की समस्या को लेकर सड़क जाम करते हैं।
जे०ई० से बहुत पूछने पर बताया कि यह सब आरोप झूठ है बिना आवेदन के यह लोग रोड जाम कर दिया है। अगर ट्रांसफार्मर खराब है तो जांच कर जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कल्याणपुर जे०ई० भी इस गोरख धंधा में शामिल है।
कल्याणपुर /समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक पर बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की। जिससे दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग घण्टों बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि 5 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ठीक ढंग से पानी भी नहीं पी रहे हैं। जे०ई०द्वारा ₹50000 घुस मांगा जा रहा है।
मौके पर कल्याणपुर सी०ओ० अभयपद दास पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर उन्होंने बताया कि जे०ई० को भी साथ में लाएं हैं, वही बताएंगे लोग क्यों बार-बार रोड बिजली की समस्या को लेकर सड़क जाम करते हैं।
जे०ई० से बहुत पूछने पर बताया कि यह सब आरोप झूठ है बिना आवेदन के यह लोग रोड जाम कर दिया है। अगर ट्रांसफार्मर खराब है तो जांच कर जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कल्याणपुर जे०ई० भी इस गोरख धंधा में शामिल है।