राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के डढिया मुरियारो शाखा की बैठक शाखा सचिव विपिन पासवान की अध्यक्षता मेंमुरियारो में सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि विगत दो वर्षों से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि नहीं मिला है जिसे अविलंब भुगतान करने,करीब छह महीने से व्रिद्धावसता, विधवा एवं विकलांग पेन्शन का भुगतान करने, कन्या विवाह योजना एवं कबीर अंत्येष्टि की राशि देने, मनरेगा मजदूरों के बकाये मजदूरी का भुगतान करने, मनरेगा मजदूरों 500 रूपये दैनिक मजदूरी एवं वर्ष में 200 दिन काम देने, सहित अन्य मांगों को लेकर दिनान्क 28 दिसंबर 2019 को पन्चायत भवन पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि पन्चायत भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, तमाम विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में धान्धली एवं लूट खसोट जारी है। पन्चायत के मुखिया से पन्चायत की आम जनता को मोहभंग हो चुका है। बैठक में नागेन्द्र कुमार सिंह, राम जी सदा, अजब लाल महतो, लीला देवी, रमेश सदा, के सी चक्रधारी, सुन्देश्वर महतो, सुनिता देवी, अनिता देवी, बबिता देवी, सीता राम शर्मा,आशा देवी, शिव नारायण चौरसिया, राम सागर महतो आदि साथियों ने सम्बोधित किया।