अपराध के खबरें

आप पार्टी ने पार्टी के स्थापना दिवस पर निकाली स्कूल ,अस्पताल बचाओ जन संवाद यात्रा


राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले में आम आदमी पार्टी (आप ) ने पार्टी के स्थापना दिवस पर निकाली स्कूल ,अस्पताल बचाओ जन संवाद यात्रा । उक्त में संवाद यात्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए आप के कार्यकर्ताधर्ताओं ने कहा कि आज देश के साथ ही बिहार के हर विभागों में लूट खसोट मचा हुआ है । इसके साथ ही पूरे देश मे अपराध बिहार में प्रथम स्थान पर आता है । लेकिन यहां के जनता केे लिए एक विकल्प के रूप में आप पार्टी उदाहरण है । जो आज दिल्ली के शिक्षा विभाग हो या स्वास्थ विभाग हो सभी जगहों पर आम जनता को प्रतिक्ता के अनुसार सुविधाएं दी जा रही है और बिजली पानी मुफ्त कर पूरी दुनिया मेंं अरविंद केजरीवाल जी मिशाल कायम किये है । आज अमेरिका और कई विदेशी दिल्ली आकर यह के विकाश को देखकर आश्चर्य में है(1) 26 नवम्बर 2019 दिन मंगलवार आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 1:30 बजे अपराह्न शहीद कारगिल चौक गांधी मैदान पटना से हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया गया । इस यात्रा का रात्रि विश्राम हाजीपुर (2) 27 नवम्बर 2019 वैशाली जिला का कार्यक्रम । रात्रि विश्राम समस्तीपुर (3) 28 नवम्बर 2019 समस्तीपुर जिला का कार्यक्रम । रात्रि विश्राम समस्तीपुर
(4)29 नवम्बर 2019 दरभंगा जिला का कार्यक्रम । रात्रि विश्राम मधुबनी
(5)30 नवम्बर 2019 मधुबनी जिला का कार्यक्रम ।रात्रि विश्राम सीतामढ़ी
(6)1 दिसम्बर 2019 सीतामढ़ी जिला का कार्यक्रम । रात्रि विश्राम सीतामढ़ी
(7) 2 दिसम्बर 2019 शिवहर जिला का कार्यक्रम। रात्रि विश्राम मोतीहारी
(8)3 दिसम्बर 2019 पूर्वी चम्पारण जिला का कार्यक्रम । रात्रि विश्राम बेतिया
(9)4 दिसम्बर 2019 पश्चिमी चम्पारण जिला का कार्यक्रम ।रात्रि विश्राम बेतिया
(10)5और 6 दिसम्बर 2019 मुजफ्फरपुर जिला का कार्यक्रम। रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ताओं का होगा । उपरोक्त जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार यादव ने पत्रकारों को दिया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live